जमशेदपुर | झारखण्ड
स्वतंत्रता दिवस के 77 वे वर्ष के उपलक्ष में कृतांश एक नई पहल सामाजिक संस्था के तत्वाधान में पूर्व के भांति इस बार भी मंगल पांडेय चौक पिगमेंट गेट के समीप झंडा तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही 100 मीटर लंबा तिरंगा झांकी एवं गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से तिंरगा यात्रा आयोजित किया गया इस भव्य तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राष्ट्र के प्रति समर्पित देशभक्त भाई एवं बहनों के साथ साथ समाजसेवी एवम गणमान्य लोग उपस्थित थे तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद विद्युत वरण महतो, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा जी, उज्जवल कुमार, एवम मानिक मल्लिक उपस्थित थे तिरंगा यात्रा का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा संयोजक आलोक बाजपेई महामंत्री हेमंत अग्रवाल कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह भामरा सनी ने किया।
तिरंगा यात्रा के पूर्व झंडा तोलन का कार्यक्रम किया गया। झंडा तोलन में मुख्य रूप से जुगसलाई मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल शर्मा, उज्जवल कुमार, संजू कुमार, लिपू शर्मा, विजय कुमार विश्वकर्मा, आलोक बाजपाई, हेमंत अग्रवाल, सनी सिंह, भामरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। तिरंगा यात्रा 11:45 बजे मंगल पांडे चौक से आरंभ कर जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक, काली मंदिर स्टेशन रोड, नया बाजार, मारवाड़ी पाड़ा रोड, कुमारपारा, पुरानी बस्ती रोड, गौरी शंकर रोड, जुगसलाई फाटक ओवरब्रिज होते हुए जुगसलाई फाटक में शहीद भगत सिंह चौक पर माल्यार्पण कर, तिंरगा यात्रा का समापन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल मोदी हन्नु जैन, नगेंद्र पांडे, अनमोल शर्मा लिपु शर्मा, गुरुचरण सिंह बिल्ला, हर्षल पांडे, मुकेश शर्मा, संदीप मुरारका, रंजीत उपाध्याय, राजा सिंह, आयान सोनकर, अमरदीप भाटिया, बबलू नायक, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, चिंटू शर्मा, हर्षल पांडे, रवि कांत पांडे , सुधाकर दुबे, कौशल अग्रवाल, कृष्ण यादव, चंदन शर्मा, जतिन श्रीवास्तव, अक्षत रॉय, कृष्णा शर्मा, बबलू नायक, हेमंत हर्ष अग्रवाल, अरविंदर कौर, निहाल सिंह, बिरसा हांसदा, शशि मिश्रा, अभिषेक विश्वकर्मा, मोनू तिवारी, डब्लू , प्रवीण प्रसाद, विकाश सिंह, अमित सिंह, राकेश शर्मा, अमित शर्मा, उत्सव अग्रवाल, मुकुल, सागर निषाद, राजा सिंह, आकाश, निक्कू सिंह, एकलव्य, तपन, नीरज, जीतेश, प्रकाश, प्रफुल, विकाश, संदीप अग्रवाल, मिट्ठू बरनवाल, आदित्य, सौरव, कुणाल किशोर, विकाश यादव, कुणाल आहूजा, अमित सिंह आदि मौजूद थे। तिरंगा यात्रा में 2000 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। a
15 अगस्त आजादी दिवस पर आयोजित भव्य 100 मीटर तिरंगा यात्रा के सफल, कुशल, व भव्यता पूर्ण आयोजन के लिए कृतांश की पूरी टीम को बहुत -बहुत बधाई।
वीडियो :