जमशेदपुर | झारखंड
सूर्य मदिर सिदगोड़ा के समीप सरकार के खर्च से बनी परिसंपत्तियों को अवैध क़ब्ज़ा से मुक्त कराने, कब्जाधारी दोषियों से विगत 20 वर्षों से वसूल की गई धनराशि को वापस कराने तथा विधायक निधि से वहाँ हो रहे विकास कार्यों में अड़ंगा डालने वालों पर क़ानूनी कारवाई करने की माँग को लेकर भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के समीप सरकार के खर्च से बनी परिसंपत्तियों को अवैध क़ब्ज़ा से मुक्त कराने, कब्जाधारी दोषियों से विगत 20 वर्षों से वसूल की गई धनराशि को वापस कराने तथा विधायक निधि से वहाँ हो रहे विकास कार्यों में अड़ंगा डालने वालों पर क़ानूनी कारवाई करने की माँग की. ज्ञापन में कहा गया की.
1. तथाकथित सूर्य मंदिर समिति शंख मैदान, तालाब और वहाँ सरकारी खर्च से बनी संरचनाओं पर क़ब्ज़ा कर वहाँ व्यापार करना चाहती है. जमशेदपुर की धर्म परायण जनता की ओर से ऐसा नहीं होने देने की माँग हम आपसे करते है.
2. हम आपसे सूर्य मंदिर समिति के नाम पर चंदा इकट्ठा करने का धंधा बंद कराने का अनुरोध करते हैं.
3. ज़िला प्रशासन धंधेबाज़ों से पूछे कि किस हैसियत से और किसके आदेश से सूर्य धाम के नाम पर शंख मैदान पार्क और तालाब क्षेत्र में जाने वालों से ये 5 रूपया का टिकट हाल तक लेते थे. जब एसडीओ, जमशेदपुर ने कारवाई की चेतावनी दी तो कुछ महीनों से इनकी वसूली बंद है.
4. उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने सूर्य मंदिर समिति का पंजीकरण रद्द करने के लिये पंजीयन महानिरीक्षक को पत्र भेजा है. कारण कि एनजीओ के नाम पर ये लोग लाभ का धंधा करते हैं. तदनुसार इसकी पंजीयन रद्द करने हेतु सक्षम अधिकारी को स्मारिका करने का अनुरोध है.
5. शंख मैदान का नाम जिस शंख की आकृति के नाम पर है उस मैदान में रोज शंख का अपमान होता है. ज़मीन पर पट पड़े शंख पर बच्चे, महिलाएँ , पुरूष जूता-चप्पल पहन कर चढ़ते है़, बैठते है, खाते पीते हैं. शेख़ पूजनीय वस्तु है. इसके मद्देनज़र विधायक सरयू राय ने शंख मैदान का सौंदर्यीकरण अपनी विधायक निधि से कर रहे हैं तो सूर्य मंदिर समिति के धंधेबाज़ों को खुजली हो रही है. शंख मैदान का सौंदर्यीकरण शीघ्र पुरा कराएँ.
6. यहाँ तालाबों का निर्माण सरकारी निधि से हुआ है. इनमें बोटिंग करने के लिए दो बोट पूर्व विधायक जी के विधायक निधि से प्रति बोट 8 लाख से अधिक क़ीमत पर 2011-12 में ख़रीदे गये थे. यही काम विधायक सरयू राय बच्चों के लिए निःशुल्क करना चाहते हैं तो धंधेबाज़ों के पेट में दर्द हो रहा है. निर्देश दें कि यह योजना शीघ्र पूरा हो.
7. धंधेबाज़ अफ़वाह उड़ाकर भ्रम पैदा कर रहे हैं. जबकि विधायक सरयू राय की पहल पर ओलिम्पिक खेलों के मानदंड के हिसाब से वहाँ नया स्वीमिंग पुल बनाने का प्रस्ताव ज़िला प्रशासन द्वारा खेल विभाग को भेजा जा रहा है.
8. इसके अलावा बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण टाउन हाल मैदान के एक किनारे पर हो रहा है. इसे शीघ्र पूरा करायें.
9. यहाँ टेबुल टेनिस, बिलियर्ड्स, कैरम, बॉलीबाल कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, हैंड बाल के लिए मैदान तैयार हो रहा है जो शंख मैदान से अलग है.
10. एक वर्ष पूर्व राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम ने इस परिसर की सभी वैसी सम्पत्तियों का अधिग्रहण कर लिया है और इन्हें जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को सुपुर्द कर दिया है जो सरकारी ज़मीन पर हैं और सरकारी खर्च पर बने हैं.
11. हम उपायुक्त और जमशेदपुर अक्षेस का ध्यान इस ओर खींचना चाहते हैं कि अभी भी कई सम्पत्तियाँ सूर्य मंदिर के नाम पर धंधा करने वालों के क़ब्ज़ा में हैं. इन्हें शीघ्र क़ब्ज़ा मुक्त कराये.
12. यह उजागर होना चाहिए कि यहाँ पर कितने निर्माण विधायक निधि, सांसद निधि, पर्यटन विभाग, ज़िला परिषद और विशेष प्रमंडल द्वारा बनाए गए हैं और वर्षों से धंधेबाज़ों के क़ब्ज़ा में हैं.
13. 2020 के पहले टाऊन हाल, सोन मंडप, यात्री निवास, चिल्ड्रेन पार्क, शंख मैदान पार्क से होने वाली लाखों की आमदनी का कितना भाग जमशेदपुर अक्षेस में जमा हुआ है और कितना धंधेबाज़ों की जेब में गया है इसकी जाँच कृपया कराये.
14. धंधेबाज़ों को समझ लेना चाहिए कि प्रशासन द्वारा अवैध वसूली का पाई-पाई उनसे वसूली जाएगी. जनता धर्म के नाम पर हुए धंधा का हिसाब आपके माध्यम से माँगती है.
15. हर साल 90 से 95 लाख रूपये की अवैध वसूली करने वालों पर वित्तीय अनियमितता, जालसाज़ी और धोखाधड़ी का मुक़दमा प्रशासन दर्ज करे यह हमारी माँग है.
16. धंधेबाज़ों के इस समूह के कतिपय व्यक्ति कोविड काल में चिल्ड्रन पार्क के उपस्करों को पार्क से हटाकर कही अन्यत्र ले जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका तो वे उपस्करों को बग़ल के मैदान में छोड़कर चले गए. बाद में सिदगोडा पुलिस आई. ज़िला खेल पदाधिकारी ने पुलिस थाना में एफ़आइआर संख्या- 15, दिनांक 24.1.2022 दर्ज कराया. अनुरोध है कि इस कांड का अनुसंधान शीघ्र पूरा कर दोषियों पर क़ानून कारवाई करने हेतु आवश्यक निर्देश आप कृपया देना चाहेंगे.