जमशेदपुर | झारखण्ड
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम जिले के अन्तर्गत सोशल मीडिया विभाग को सशक्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिलाध्यक्ष आनन्द बिहार दुबे के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सोशल मीडिया विभाग का एक दिवसीय “कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया गया। जिसमें सोशल मीडिया को सशक्त बनाने हेतू इस क्षेत्र के दक्ष अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा चार सत्र के माध्यम से कुल 16 विषयों पर सूक्ष्मता से बारीक पहलुओं पर जिला स्तर, प्रखण्ड स्तर, मण्डल स्तर के सोशल मीडिया इंचार्ज एवं प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षक के रूप में सर्वश्री अशोक चौधरी, राकेश्वर पाण्डेय, गोपाल प्रसाद, डी एन सिंह वरीय पत्रकार, शिक्षाविद डाॅ राजू ओझा, शिक्षक सतीश कुमार ने सोशल मीडिया के मर्म और संगठन के सामंजस्य को प्रभावी ढंग से समाज हित, देश हित में उपयोगी बनाने के विषयों पर जोर दिया।
कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का संचालन और प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र तिवारी ने सम्पादित किया।
जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय एवं मंडल स्तरीय सोशल मीडिया प्रभारी का प्रशिक्षण शिविर
प्रथम सत्र
1) स्वागत भाषण : जिलाध्यक्ष श्री आनन्द बिहारी दुबे जी,
2) उद्घाटन सत्र : मुख्य अतिथि के द्वारा : श्री बलजीत सिंह बेदी उपस्थित रहे।
3) परिचय सत्र : प्रतिनिधिगणों का,
4) मुख्य अतिथि का संबोधन
द्वितीय सत्र सोशल मीडिया कार्यशाला शुभारंभ
1) वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया की महत्ता,
दिल्ली – निर्भया कांड
अन्ना हजारे लोकपाल आंदोलन
वर्तमान में मोदी सरकार ने अपना आईटी सेल बनाकर मीडिया पर हावी हुआ और सरकार में आ गया,
2) सोशल मीडिया का विस्तारित क्षेत्र
(सोशल मीडिया का रिश्ता)
समाज से,
वर्ग से,
संस्कृति से,
शिक्षा से,
खेल से,
प्रशासनिक से,
युवाओं के बौद्धिक विकास से,
तृतीय सत्र
1) सोशल मीडिया की कार्यशैली :
सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलू पर दृढ़ता से कार्य करना,
सोशल मीडिया के नकारात्मक पहलू को दृढ़ता से प्रतिकार करना,
2) सोशल मीडिया का संगठनात्मक संरचना :
जिला स्तर पर, 1810 गाँव,
प्रखंड स्तर पर, 18
मंडल स्तर पर, 56
पंचायत स्तर पर, 231
वार्ड स्तर, (मानगो 36, जुगसलाई 22, चाकुलिया 12)
बुथ स्तर पर, 1885
3) सोशल मीडिया का चुनाव में योगदान,
चुनाव प्रचार प्रसार में भूमिका अपने पार्टी के कंटेंट को प्रसारित करना,
अपने प्रत्याशी के सकारात्मक व्यक्तित्व को प्रसारित करना,
मतदाताओं के हित को स्पर्श करते हुए बातों को पार्टी पक्ष में रखना,
जनता के बीच अपने पार्टी के नीति एवं सिद्धांत तथा चुनावी घोषणा पत्र को दृढ़ता से प्रचारित करना,
समय-समय पर पार्टी के विचार को प्रमुखता से जनता के बीच रखते हुए विपक्षी दल के कुलसित नीतियों का प्रतिकार करना,
प्रशिक्षक के रूप में अशोक चौधरी, राकेश्वर पाण्डेय, गोपाल प्रसाद, डाॅ राजू ओझा, डी एन सिंह वरिष्ठ पत्रकार, विवेक झा, शिक्षक सतीश कुमार ने विस्तार से योगदान दिया।
चतुर्थ सत्र
धन्यवाद ज्ञापन : रियाजुद्दीन खान ने ज्ञापन दिया।
जिला पदाधिकारीगण, प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारीगण, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारीगण शामिल हुए।
समापन सत्र : जिलाध्यक्ष श्री आनन्द बिहारी जी के द्वारा कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का समापन सत्र का घोषणा।