जमशेदपुर | झारखण्ड
जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा कार्यालय सभागार में सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना) के तहत मध्याह्न भोजन में नामांकित छात्रों के औसत अच्छादन में वृद्धि के लिए “दिनचर्या” अभियान की प्रखण्डवार समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत छात्र छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में किचन शेड मरम्मति एवं सुदृढीकरण की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मरम्मति के कार्य में प्रगति लाने और जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य जाँच को लेकर भी चर्चा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर शत-प्रतिशत स्वास्थ्य जाँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (एन आई एल पी) के तहत वर्ष 2023-24 के लिए लेखन एवं अंकगणित सभी चिन्हित विद्यालयों में असाक्षरों का दिनांक 20 सितंबर, 2023 को FLANT (Foundationl Literacy and Numeracy Assessment Test) का सफल आयोजन करने और प्रत्येक प्रखण्ड में 24 सितम्बर, 2023 तक 500 असाक्षर का पंजीकरण उल्लास एप में करने का निर्देश दिया गया।