जमशेदपुर | झारखण्ड
जिला पूर्वी सिंहभूम टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास गोलपहाड़ी, मकदमपुर रेलवे फाटक के पास प्रतिदिन जाम लगता है। हालांकि ट्रेन के आने के पहले दोनों ओर से फाटक बंद कर दिया जाता है और ट्रेन आती है 30 मिनट बाद। ऐसा हर दिन हो तो लोग आग बबूला होंगे ही। ऐसा ही एक मामला 12 सितंबर 2023 को दोपहर 1 बजे हुआ।
फाटक पर झंडा दिखाने वाले रेलवे गार्ड से स्थानीय लोग बकझक करने लगे। कारण था, बंद रेलवे फाटक। बता दें कि उस वक्त दोनों ओर का फाटक बंद, और लगभग 30 मिनट बाद एक ट्रेन टाटानगर स्टेशन से निकली, ट्रेन के जाने के बाद फाटक खोला गया। दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही के कारण लग गया भयंकर जाम। जाम ऐसा की दोनों ओर लगभग 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन बनी हुई थी।
हालांकि ऐसे सड़क और रेलवे क्रॉसिंग पर सरकार ने पहले ही ओवरब्रिज, बाईपास या अंडर पास बनाने को लेकर गाइडलाइंस जारी है,
जब झंडी दिखाने वाले गार्ड मैन से इस सम्बंध में पूछा गया तो उसने जवाब दिया इसका जवाब सीनियर अधिकारी देंगे। मेरे अधिकार में यह नहीं है और ना ही इस सम्बंध में मैं जानता हूँ।
हालांकि आम जनता यह भली भांति जानती है कि यहां ओवरब्रिज बनाये जाने से जाम की समस्या ठीक हो सकती है, लेकिन रेलवे अधिकारी वैसे जगहों पर ओवरब्रिज और अंदर पास बना रहे हैं जहां जाम की कोई समस्या नहीं है, लेकिन इन जगहों पर उनकी निंद्रा कब जागेगी वे ही जानें।