जमशेदपुर | झारखण्ड
डेंगू के रोकथाम के लिए मानगो नगर निगम द्वारा आज भी विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, नालियों की साफ सफाई, फागिंग आदि कार्य कराया गया। डेंगू का लार्वा पाए जाने वाले मकान मालिकों को चेतावनी दी गई, ओल्ड पुरुलिया रोड क्षेत्र में मकान मालिको से ₹15000 जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में कराई गई फॉगिंग, स्प्रे मशीन से एंटी लारवा स्प्रे किया गया। डेंगू के मद्देनजर 15 से अधिक छोटे बड़े नालियों की कराई गई सफाई। कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के निर्देश में मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के के कर उसके रोकथाम के लिए आज भी नगर निगम क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया गया।
डेंगू के रोकथाम हेतु नगर निगम के ओल्ड पुरुलिया रोड, आजाद नगर, जाकिर नगर, डिमना रोड, डिमना बस्ती आदि क्षेत्रों में निरीक्षण कर डेंगू के लारवा की जांच की गई। घर पर डेंगू का लारवा या जलजमाव आदि नहीं रखने और प्रभाव को खत्म करने के लिए जानकारी दी गई। घर के आस-पास गंदगी न फैलाने एवं जल जमाव नहीं करने की चेतावनी दी गई। ओल्ड पुरुलिया रोड क्षेत्र से बिल्डिंग मालिकों एवं अपार्टमेंट के लोगों से डेंगू को लेकर ₹15000 जुर्माना वसूला गया।
डेंगू के रोकथाम के लिए नगर निगम क्षेत्र में थर्मल फॉगिंग भी कराया गया। मानगो नगर निगम द्वारा फॉगिंग मशीन से नगर निगम के 20 विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई। डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड, आजाद नगर, जवाहर नगर, आदि विभिन्न क्षेत्रों में नालियों की सफाई कराई गई, ताकि डेंगू, मच्छर नालियों में पैदा ना हो सके। संकोसाई, ओल्ड पुरुलिया रोड, डिमना रोड, उलीडीह, आदि जगहों पर थर्मल फॉगिंग कराया गया तथा एंटी लारवा का स्प्रे किया गया।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक कुणाल कुमार सिंह, सफाई पर्यवेक्षक और अन्य कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे।