जमशेदपुर | झारखण्ड
झारखंड बंगभाषी उन्नयन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय से उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में गठित अल्पसंख्यक आयोग में बांग्लाभाषी प्रतिनिधि को उपेक्षित रखने की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पूर्व में बंगभाषी समुदाय को भाषाई अप्लसंख्यक के आधार पर स्थान मिलता रहा है। इस संबंध में उन्होंने विधायक श्री राय को एक ज्ञापन सौंपा है और इस संबंध में आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध किया। विधायक श्री राय ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में मुख्य सचिव से बात करेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे ताकि बंगभाषी समुदाय को अल्प संख्यक आयोग में स्थान मिल सके।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड बंगभाषी उन्नयन समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता, भागवत मुखर्जी, प्रणब बरात, प्रेम रंजन घोष, संजय चक्रवर्ती, सुभाष सिंह राय, देवाशीष चक्रवर्ती, बिशा कुंभकार, राजु लोहरा, विश्वजीत चक्रवर्ती आदि मौजुद थे।