बिरसा मुंडा टाउनहॉल सिदगोड़ा में सफाईमित्र सुरक्षा शिविर |
जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर शहर में साफ सफाई में कार्यरत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं टाटा स्टील यू आई एस एल के सफाई कर्मियों, चालको एवं पर्यवेक्षकों के लिए सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है, इसके तहत सफाईमित्रों को निःशुल्क चिकित्सा जांच एवम सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसे अभियान के तहत सफाईमित्र सुरक्षा मेगा शिविर का आयोजन सिद्धगोडा स्थित बिरसा मुंडा नगर भवन में किया गया, जहां लगभग 900 सफाईमित्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत करने के लिए उप प्रशासक ने सफाईमित्रो को मंच पर बुलाया और उनसे दीप प्रज्वलित करवाया |
कार्यक्रम की शुरूआत उप प्रशासक पीयूष सिन्हा ने सफाईमित्रो का उत्साहवर्धन करते हुए किया। उन्होंने बताया की सफाईमित्र शहर की रीढ़ हैं उनके बिना एक स्वच्छ शहर की कल्पना नहीं की जा सकती है। सफाईमित्रों को सम्बोधित करते हुए डीडीसी ने अपने बचपन के दिनो के साफ सफाई को याद किया एवं सफाईमित्रो के लिए एक कविता का पाठ किया। शिविर में सफाईमित्रों को ईएसआईसी आदित्यपुर क्षेत्र के क्षेत्र प्रबंधक डी सी मुंडा ने ईएसआईसी से मिलने वाली सुविधा के बारे में बताया। सफाईमित्रों को वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित महिला, निःशक्त व्यक्ति एवं एड्स से संक्रमित व्यक्तियों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया। शिविर में स्वास्थ जांच की व्यवस्था की गई थी। स्वास्थ जांच के लिए 6 डॉक्टर को टीम मौजूद थी।
टाटा स्टील यूआइएसएल के तरफ से मौजूद मुख्य प्रबंधक डॉक्टर आलोक ने सभी सफाईमित्रो का शहर साफ रखने के लिए धन्यवाद किया।
डॉक्टर रजनीश ने आयुष्मान कार्ड के बारे में सफाईमित्रों को जानकारी दी। उप प्रशासक ने संबोधित करते हुए कहा की सफाईमित्रो को यह समझने की जरूरत है की वो कितने जरूरी हैं किसी भी सहर के लिए, हम जो काम कर रहें हैं यह बहुत जरूरी है और इसे हर कोई नही कर सकता है, तो अपने काम पर गर्व करें। डॉक्टर रूबी ने रेबीज से बचने के उपाय बताए, जमशेदपुर अक्षेस की सरिता कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, राकेश आनंद ने प्रधानमंत्री समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी। विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार, अरविंद तिर्की, अजीत कुमार ने कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन एस डबल्यू एम एक्सपर्ट सौरभ कुमार ने की।
सफाईमित्रों को किया गया सम्मानित
कार्यकर्म में जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा यूआइएसएल के तेईस सफाईमित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उप विकास आयुक्त एवं उप प्रशासक ने सम्मानित किया।
योजना की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टॉल
टाउनहॉल में योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल्स लगाए गए जहा सफाई मित्रों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई, उन्हें आवेदन पत्र भी बांटा गया।
गानों पर थिरके सफाईमित्र
सफाईमित्रों के मनोरंजन के लिए गायन एवम् नृत्य की प्रस्तुति की गई। सारथी स्वयंसेवी संस्था के कलाकारों ने प्रस्तुति की, सफाईमित्रों ने भी गीत एवं नृत्य पेश किए।