जमशेदपुर | झारखण्ड
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड अंतर्गत तलसा गांव स्थित स्वास्थ्य उप केन्द्र से उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने दो महीने छोटे बच्चे को पोलियो टीका पिलाकर अभियान की शुरूआत की। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम पूरे जिले में 6 दिन तक चलाया जाएगा जिसमें कुल 7000 छोटे बच्चे और गर्भवती महिला को नि:शुल्क टीका लगाये जाने का लक्ष्य है। इसमें 0-5 वर्ष के छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।
मिशन इंद्रधनुष अभियान की सफलता को लेकर उप विकास आयुक्त द्वारा प्रत्येक प्रखंडों में कैंप लगाकर चिन्हित बच्चों और गर्भवती महिलाएं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इसके लिए प्रखंड स्तर पर एक कलस्टर बनाते हुए सभी एएनएम और आंगनबाड़ी कर्मियों को टैग करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि पूर्वी सिंहभूम जिला मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण में पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर रहा था, उप विकास आयुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रंजीत पांडा, जिला निगरानी ऑफिसर डबल्यू.एच.ओ डॉक्टर सोमालिया घोष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जुगसलाई,बीपीएम जुगसलाई एवं अन्य मौजूद थे।