जमशेदपुर | झारखण्ड
माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज एक्सएलआरआई (XLRI), जमशेदपुर के ‘प्लैटिनम जुबली समारोह’ को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान विगत 75 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक है तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने एक्सएलआरआई परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस संस्थान ने राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान दिया है तथा समाज में एक अमिट छाप छोड़ी है।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि एक्सएलआरआई ने न केवल कॉर्पोरेट लीडर्स को बल्कि सामाजिक उद्यमियों, नीति निर्माताओं और विचारकों को भी तैयार किया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और विश्वपटल पर एक बेहतर स्थान अर्जित किया है।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि टाटा कंपनी विश्व के कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अपना एक अहम स्थान रखता है। यह कंपनी सिर्फ मुनाफा ही नहीं कमाती है बल्कि सामाजिक दायित्वों का भी सक्रियतापूर्वक निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि हमारी सफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती है कि हम कितना धन कमाते हैं, बल्कि समाज के प्रति कितना योगदान देते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा समाज के लिए दिये जा रहे योगदान व समर्पण को कौन भूला सकता है। वे समाज के विकास हेतु सभी पहलुओं का ध्यान रखते हैं और उनके द्वारा जन-कल्याण में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। आज ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की सफलता को हम देख सकते हैं, रेलवे प्लैटफ़ार्म की सफाई एवं रेलवे में बायो टॉइलेट इसका एक छोटा सा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा हो या बड़ा उसे प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर उतारने की प्रेरणा हमें माननीय प्रधानमंत्री जी से लेनी चाहिए।
उक्त अवसर पर राज्यपाल महोदय द्वारा रिसर्च स्कॉलर रेसिडेंस के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई।