जमशेदपुर । झारखंड
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर बाल ज्ञान पीठ हाई स्कूल ऑक्सीजन कॉलोनी भुइयांडीह में छात्राओं के लिए पैड वेंडिंग मशीन लगवाया। इससे तकरीबन सौ बच्चियों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर क्लब की पास्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर मंजू रानी सिंह ने पर्सनल हाईजीन के बारे में बच्चियों को बताया।
ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता महीने के अवसर पर छात्राओं के बीच कैंसर के बारे में बताया की कैसे हम इसे अपने आप को और अपने आस पास के लोगो को इससे बचा सकते है। इसके लिए सभी लोगो को जागरुक करे की किसी भी तरह की गांठ, किसी भी घाव को लंबे समय तक बने रहना, लंबे समय तक खांसी रहना आदि हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर उसका इलाज करवाए और समय रहते लोगो की जान बचाए। इस मौके पर प्रेजिडेंट अर्चना शेखर सारिका सिंह, मालती सिंह स्कूल की प्रिंसिपल लता जी, वाइस प्रिसिपल पुष्पलता आदि उपस्थित थी।