जमशेदपुर | झारखण्ड
दिनांक 21 अक्टूबर 2023 दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पूजा पंडालो में भ्रमण करने वाले जनमानस को किसी भी प्रकार की यातायात परिचालन में किसी भी तरह का कोई भी असुविधा न हो जिसके मद्देनजर सोनारी थाना और सोनारी शांति समिति के सदस्यों के द्वारा सोनारी एयरपोर्ट चौक पर यातायात विधि व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु शिविर लगाए गए हैं, ताकि विधि व्यवस्था का सुचारु रूप से पालन हो।
इस क्रम मे शहर के विधि व्यवस्था के निरीक्षण उपरांत नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत जी सोनारी एयरपोर्ट चौक उपस्थित होकर शांति समिति के सचिव और सदस्यों से मिले।
शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू जी ने नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत जी का स्वागत किया और शांति समिति के सदस्यों से मुलाकात करवाई नगर पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरी विधि व्यवस्था का जायजा लिया और शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू जी और शांति समिति के कार्यरत सभी सदस्यों का बहुत प्रशंसा और तारीफ किये साथ ही और कुछ जतायत नियमों के बारे में अपनी राय प्रदान किये और अपने हातो से सोनारी शांति समिति के लोगों के लिए अपनी तरफ से दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं लिखित कर गये।
उन्होंने सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष श्री अमल पात्रों जी सोनारी शांति समिति के सचिव श्री सुधीर कुमार पप्पू जी को इस विशेष कार्य को सफलता प्रदान करने के लिए अपना आभार जताया। इसमें मुख्य रूप से डीएसपी महोदय रोहित साहू, सोनारी प्रभारी विष्णु रावत, सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष अमोल पात्रो, सोनारी शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू सोनारी थाने के पदाधिकारी गण और शांति समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।