जमशेदपुर । झारखण्ड
साकची स्थित रामलीला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम भ्व्य रुप से आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व दस दिनों तक इस मैदान में रामलीला मंडली द्वारा भव्य रुप से रामलीला का भी मंचन किया गया, जिसे जमशेदपुर वासी काफी लुफ्त उठाए। रावण दहन कार्यक्रम में शहर के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता विकास सिंह सहित रामलीला आयोजन कमेटी के सदस्य गण के आलावा हजारों की संख्या में लोगो का हुजूम उमड़ रहा था। वहीं दुसरी ओर गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में भी मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मीरा मुंडा, सम्मानित अतिथि अमरप्रीत सिंह काले, जेवियर स्कूल के चेयरमैन सुनील सिंह, टिमकेन यूनियन के महामंत्री विजय यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनीता साह, डॉ. रौशन झा, ललन साह समेत अन्य उपस्थित थे। इस दौरान लगभग दो घंटे तक भव्य आतिशबाजी हुई।
धू-धूकर जला 51 फीट का रावण
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सांकेतिक रूप से रावण के पुतला में आग लगाई गई। उसके बाद 51 फीट का रावण धू-धूकर जल उठा। रावण दहन कार्यक्रम में आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान रावण दहन देखने के लिए टेल्को, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गदरा, बड़ा गोविंदपुर आदि विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 10 हजार लोग जुटे थे। रावण का पुतला पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने तैयार किया था और आतिशबाजी ओडिशा से आए कारीगरों ने किया।
कार्यक्रम में संयोजक राधेश्याम सिंह, अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सह अध्यक्ष कमलेश सिंह, कामेश्वर पांडे एवं सतीश एंड टीम शामिल रहे। स्वागत भाषण चंद्रशेखर सिंह एवं संचालन रमन झा ने किया। बागुनहातु रावण दहन समिति द्वारा बागुनहातू मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अमरप्रीत सिंह काले, सम्मानित अतिथि विकास सिंह, बंटी सिंह उपस्थित थे। रावण दहन देखने के लिए बारीडीह, बागुननगर, सिदगोड़ा, विद्यापति नगर, बिरसानगर से हजारों की संख्या लोग पहुंचे थे।