जमशेदपुर । झारखण्ड
सोंचें अगर रात के 11:30pm में घर में कोई सामान नहीं है, जैसे की घर में चायपत्ती (Tea) नहीं है और सुबह-सुबह तो चाय पीने की आदत है।रात 11:30pm में सारे दुकान तो अब बंद हो गए हैं। अब तो सुबह 6:30am में General Stores भी नहीं खुलेंगे।
एसे Situation में अब क्या करें ?
“BB Now” का करें इस्तेमाल। 30 मिनट के अंदर आपका सामान आपके सामने होगा।
बता दें पिछले महीने (सितंबर2023) ही Tata Group की एक कंपनी “Big Basket” ने जमशेदपुर में एक नया प्लेटफार्म Launch किया है, जिसका नाम है “BB Now”, जो सुबह 6:30am से रात के 11:30pm तक समान का Online Order लेता है और 30 मिनट के अंदर आपका घर पे सामान पहुँचा देता है, वो भी बिना किसी Delivery Charge के यदि आपका ऑर्डर 100रु से ज़्यादा का है।
अच्छी बात है की इसमें कोई शर्त नहीं है।
आप 1 समान भी Bigbasket के “BB Now” प्लेटफार्म पे ऑर्डर करते हैं, तो वो एक समान BB Now के Delivery Boy या Lady आपके घर पे आधे घंटे के अंदर पहुँचा देते हैं।
मान लें यदि आप Tata Tea Gold 250gram का एक पाकेट रात के 11:30pm में Big Basket App के “BB Now” प्लेटफार्म पे ऑर्डर करते हैं, तो रात के 12 बजे तक बिना किसी Extra Delivery Charge के इनके डिलीवरी बॉय Tata Tea Gold 250gram का एक पैकेट आपके घर पे पहुँचा देंगे। यदि सुबह 6:30am में Online Order करेंगे तो आधे घंटे के अंदर 6:30am तक आपके घर पे सामान पहुँच जायेगा।
सामान Online Order करने का Time है सुबह के 6:30am से रात के 11:30pm तक, साल के सभी 365 दिन
इसके लिए Big Basket के “BB Now” वालों ने जमशेदपुर में दो जगह Hub(Storages) बना रखा है, जिसमे से एक Hub बिस्टूपुर में है जबकि दूसरा Hub भूईयाडीह में हैं, जहाँ पे Delivery Boys & Ladies रहती हैं जिनके पास 2 Wheelers रहता है। वे एक समान का भी Online Order आने पर तुरंत समान लेकर Delivery देने को निकल जाते हैं।
एक डिलीवरी Boy या Lady एक बार में सिर्फ़ एक ही ऑर्डर लेकर निकलते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल में Bigbasket का App इंस्टॉल करना होगा। Bigbasket के “एक ही App” में “Bigbasket” और “BB Now” दोनों का Options रहता है।
“Bigbasket” पे Online Order करने पर ग्राहक के घर पे Next Day सामान पहुँचता है, जबकि “BB Now” पे Online Order करने पर आधे घंटे के अंदर ग्राहक के घर पे सामान पहुँचता है।
“Bigbasket” और “BB Now” पे विभिन्न प्रकार के आइटम्स मौजूद हैं, जैसे कि ग्रोसरी, सब्जियाँ, फल, डेयरी प्रोडक्ट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, और दवाएँ इत्यादि (करीब 1 लाख से अधिक प्रोडक्ट्स)।