TNF News
2713 दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, नाम जुड़वाने और सुविधा उपलब्ध कराने पर हुई विस्तृत चर्चा

दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर चक्रधरपुर में हुई एसीसीएई की बैठक
चक्रधरपुर (जय कुमार) : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड रांची तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के आदेशानुसार सोमवार को 56-चक्रधरपुर (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत Accessible Election पर AC Committee (ACCAE) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक दोपहर 12 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, नगर परिषद चक्रधरपुर के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री करण महतो (वेलफेयर सोसायटी, चक्रधरपुर) की उपस्थिति रही।
बैठक के प्रमुख बिंदु:
🔹 2713 दिव्यांग मतदाताओं की पहचान:
वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2713 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जिनमें 1315 पुरुष एवं 1398 महिलाएं शामिल हैं।
🔹 दिव्यांग पेंशनधारियों की सूची का मिलान:
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बंदगांव को यह निर्देश दिया गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग पेंशनधारियों की सूची का मतदाता सूची से मिलान किया जाए। छुटे हुए नामों को संबंधित बीएलओ के माध्यम से जोड़ने का निर्देश दिया गया ताकि आगामी चुनावों में दिव्यांगों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।
Read Moe : सरना कोड से लेकर बंद खदानों तक, झामुमो सम्मेलन में उठे जनहित के मुद्दे
🔹 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों का नामांकन:
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे 18 वर्ष से ऊपर के ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हित करें जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है। उनका नामांकन बीएलओ के माध्यम से किया जाएगा।
🔹 सामाजिक संगठनों की भागीदारी:
सामाजिक कार्यकर्ता श्री करण महतो को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं के स्तर से ऐसे दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान करें, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, और उन्हें बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में दर्ज कराने में सहयोग करें।
🗳️ सर्वसम्मति से लिया गया संकल्प:
बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में हर दिव्यांग मतदाता को मतदान का अवसर और सुविधाएं मिलनी चाहिए। समावेशी चुनाव की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।