TNF News
रुंगटा माइंस की लगातार दूसरी जीत, आर० एस० बी० ट्रांसमिसन को हराया।

जे० एस० सी० ए० अंतर संस्थानिक लीग, 2024-25
रांची/चाईबासा ( जय कुमार ) : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे अंतर संस्थानिक लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में रुंगटा माइंस लिमिटेड की टीम ने आदित्यपुर के आर० एस० बी० ट्रांसमिसन को 8 रनों से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कल रात हुई भारी बारिश के कारण मैच बिलम्ब से प्रारंभ हुआ और अंपायरों ने 6-6 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुंगटा माइंस ने 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 80 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबाब में आर० एस० बी० ट्रांसमिसन की टीम 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना पाई और 8 रनों से मैच गंवा बैठी।
Read More : सरना कोड से लेकर बंद खदानों तक, झामुमो सम्मेलन में उठे जनहित के मुद्दे