जमशेदपुर | झारखण्ड
अरका जैन यूनिवर्सिटी के ऑप्टोमेट्री विभाग ने मनाया विश्व दयालुता दिवस।
“विश्व दयालुता दिवस ”
13 नवंबर को मनाया जाने वाला एक वैश्विक उत्सव है। यह लोगों को दयालुता के कार्य करने, सद्भावना को बढ़ावा देने और अधिक दयालु दुनिया बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
विश्वविद्यालय के ऑप्टोमेट्री विभाग के विद्यार्थियों ने नजदीकी मुसरी कुदर ग्राम स्थित प्राथमिक सरकारी स्कूल के बच्चो को शैक्षणिक कीट का वितरण किया।
मौके पर ऑप्टोमेट्री संकाय के प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रो सरबोजीत गोस्वामी, प्रो परना धारा, प्रो श्रेया चक्रवर्ती, प्रो चंचल कुमारी भी मौजूद रहे।