Connect with us

शिक्षा

📚 ADLS सनसाइन स्कूल पर BPL छात्रों से हर वर्ष प्रमाण पत्र व शुल्क मांगने का आरोप

Published

on

THE NEWS FRAME

🎓 जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त व शिक्षा अधीक्षक को सौंपा मांग पत्र

जमशेदपुर (जय कुमार), 6 मई 2025: ADLS सनसाइन स्कूल, कदमा के प्रबंधन द्वारा आरटीई अधिनियम के तहत नामांकित BPL वर्ग के छात्रों से हर वर्ष आय प्रमाण पत्र मांगने और स्कूल डायरी व आईडेंटिटी कार्ड के नाम पर ₹370/- की वसूली के खिलाफ जमशेदपुर अभिभावक संघ ने सोमवार को उपायुक्त महोदय एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखित मांग पत्र सौंपा।

🧾 आरटीई अधिनियम की खुली अवहेलना का आरोप

मांग पत्र में संघ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ADLS सनसाइन स्कूल प्रबंधन आरटीई अधिनियम 2009 की धारा 13 और 16 का उल्लंघन कर रहा है।
🔸 धारा 13 के अनुसार, किसी भी बालक से प्रवेश के समय कोई फीस नहीं ली जा सकती और उसे किसी भी अनावश्यक प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहिए।
🔸 धारा 16 यह स्पष्ट करती है कि प्रवेश प्राप्त छात्र को किसी भी स्थिति में कक्षा से रोका या निष्कासित नहीं किया जा सकता।

लेकिन इसके बावजूद, स्कूल प्रबंधन प्रत्येक वर्ष BPL छात्रों से नया आय प्रमाण पत्र मांगता है, और ऐसा न करने पर सामान्य वर्ग की फीस भरने का दबाव बनाता है, यहां तक कि विद्यालय से निष्कासन की धमकी भी दी जाती है।

Read More :  मनोहरपुर में अवैध विदेशी शराब का भंडाफोड़, 300 बोतल के साथ एक गिरफ्तार

💸 ₹370/- की वसूली पर भी उठे सवाल

संघ ने यह भी बताया कि स्कूल डायरी और आईडी कार्ड के नाम पर प्रत्येक BPL छात्र से ₹370/- लिए जाते हैं, जबकि अन्य आरटीई स्कूलों में ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है। यह व्यवहार आरटीई के निशुल्क शिक्षा के मूल अधिकार को सीधे चुनौती देता है।

🗣️ संघ की मांग और कार्रवाई की अपील

जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने मांग पत्र में जिला प्रशासन से मांग की है कि:

✅ ADLS सनसाइन स्कूल प्रबंधन को BPL छात्रों से हर वर्ष आय प्रमाण पत्र की मांग बंद करने का निर्देश दिया जाए।
✅ स्कूल डायरी व आईडी कार्ड के एवज में वसूले जाने वाले पैसे पर तत्काल रोक लगाई जाए।
✅ आरटीई अधिनियम का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि BPL छात्रों को किसी प्रकार की असमानता या मानसिक प्रताड़ना ना झेलनी पड़े।

📌 संघ ने यह भी चेताया है कि यदि प्रशासन इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप नहीं करता है, तो वे व्यापक आंदोलन की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

वीडियो देखें :

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *