झारखंड
भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो के पदाधिकारियो ने आदित्यपुर के नए थाना प्रभारी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

जमशेदपुर । आदित्यपुर थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में बिनोद तिर्की को पदभार संभालने पर एंटी क्रॉप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अमन चैन व शांति कायम करने में बेहतर योगदान की अपेक्षा रखते हुए इस महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व के लिए सभी ने नए थाना प्रभारी श्री तिर्की को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ भी दी।
साथ ही ACIB टीम ने नए थाना प्रभारी को आदित्यपुर में स्वागत करते हुए कहा कि आपकी कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता तथा सेवा-भावना को लेकर विभाग में उत्साह है।
Read More : साकची गांधीघाट से भुईंयाडीह श्मशान घाट तक बनेगा नया फ्लाईओवर
हमें विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में आदित्यपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ एवं जनहितकारी होगी। हम सभी को आपसे अपेक्षा है कि आप जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहकर न्यायपूर्ण और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करेंगे। एक बार पुनः आपको इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ देते हैं और आपकी सफलता की कामना करते हैं। इस मौके पर ACIB (एंटी क्रॉप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) के बाबूलाल नाग, जिला अधिकारी, भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो सरायकेला खरसावां के साथ स्टेट व नेशनल टीम के अन्य गणमान्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।