झारखंड
कांग्रेस पार्टी के टेल्को कॉलोनी मंडल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख और सम्बेदना वेक्त की और कहा की..

JAMSHEDPUR : “जम्मू-कश्मीर में हुए इस कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमारे बहादुर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। यह हमला सिर्फ हमारे सैनिकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है। मैं कांग्रेस पार्टी की ओर से शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
सवाल ये उठता है — जब सरकार हर मंच पर ‘राष्ट्र की सुरक्षा’ की बातें करती है, तो आखिर हमारे जवान बार-बार क्यों शहीद हो रहे हैं? क्या खुफिया तंत्र फेल हो गया? क्या ज़मीन पर कोई ठोस रणनीति नहीं है?
हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से स्पष्ट जवाब माँगते हैं। केवल भाषण और चुनावी नारेबाजी से देश नहीं चलता, सुरक्षा नीति और ज़िम्मेदारी से चलता है।
कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ हमेशा सख्त रही है और आज भी हम केंद्र सरकार से यही माँग करते हैं कि इस हमले के दोषियों को तुरंत और कड़ी सज़ा दी जाए। देश की जनता अब सवाल पूछेगी, और सरकार को जवाब देना ही होगा।”
Read More : कश्मीर के पहलगाम में 28 भारतीयों की निर्मम हत्या पर कांग्रेस प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने की कड़ी निंदा