चक्रधरपुर ( जय कुमार ): चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार की बदहाली को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय ने चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त को एक पत्र लिखकर बाजार के जीर्णोद्धार की मांग की है।
अपने पत्र में श्री पाण्डेय ने कहा है कि गुदड़ी बाजार में आम लोगों की सुविधा के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। प्रतिदिन हजारों नागरिक अपनी जरूरतों का सामान खरीदने इस बाजार में आते हैं, जहां लगभग 500 दुकानें होंगी। हालांकि, बाजार के अंदर के रास्ते काफी संकीर्ण हैं, जिससे लोगों को खरीदारी करने में काफी परेशानी होती है।
उन्होंने आगे कहा कि बाजार में नालियों की व्यवस्था बिल्कुल नहीं है, जिसके कारण थोड़ी सी बारिश में भी पूरा बाजार जलमग्न हो जाता है और आम नागरिकों का बाजार में प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है। बिजली की व्यवस्था न होने के कारण बाजार में चोरी की घटनाएं आम हैं और पूर्व में दो बार आग लगने से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है, फिर भी बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है।
Read more : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा का चुनावी बैठक
श्री पाण्डेय ने बाजार में प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाओं के आवागमन का जिक्र करते हुए शौचालय की अनुपलब्धता पर भी प्रकाश डाला, जिससे महिलाओं को विशेष रूप से कठिनाई होती है। उन्होंने कचरा प्रबंधन की समस्या को भी उठाया और कहा कि डस्टबीन न होने के कारण कचरा इधर-उधर फेंका जाता है, जिसे दुकानदार जला देते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है।
भाजपा नेता ने बाजार की चरमराई सफाई व्यवस्था पर भी नगर परिषद चक्रधरपुर की उदासीनता का आरोप लगाया। उन्होंने नगर परिषद की संपत्ति व्यवस्थित चाईना गली पर अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया, जिसकी शिकायत बार-बार किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अंत में श्री पाण्डेय ने कहा कि चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार में अव्यवस्था का आलम है और इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने की आवश्यकता है, ताकि आम लोगों को बाजार में आने-जाने में सुविधा हो सके। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।