रांची ( जय कुमार) : तमाड़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल को एसीबी ने दस हजार रुपया घूस लेते गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, अभिजीत चैल जन-वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों से अवैध वसूली करते थे.
एसीबी ने बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र के धनंजय साहू ने लिखित आवेदन दिया था. आवेदन में उन्होंने बताया था कि पैतृकगांव परसा में उनके नाम से सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकान है, जो 1989 से संचालित हो रहा है. वर्तमान समय में तमाड़ प्रखंड में अभिजित चैल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में है. पीडीएस दुकानों से अभिजीत चैल अवैध रूप से तीन हजार रूपये प्रति माह रिश्वत की वसूली कर रहे हैं.
जांच में घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने दस हजार घूस लेते हुए प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.