जमशेदपुर : पुलिस ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र में हुए वाहन चोरी कांड का उद्भेदन करते हुए चोरी की गई टाटा सुमो गाड़ी को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा?
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के ब्यांगबिल में 25-26 फरवरी की रात चोरी हुई टाटा सुमो को पुलिस ने सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली गौसनगर स्थित तिलंगी तालाब के पास से बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों— मो. अकबर उर्फ छोटू (निवासी: आजादनगर, ग्रीन वैली रोड) और शौकत अली (निवासी: इस्लामनगर, चांदनी चौक रोड नंबर 3) को गिरफ्तार किया है।
प्रेस वार्ता में हुआ खुलासा
इस पूरे मामले का खुलासा आज ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया। प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी पवन कुमार भी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि चोरी गई टाटा सुमो वाहन सुकलाल मुर्मू की थी, जिसे उन्होंने अपने घर के पास खड़ा किया था।
Read more : जमशेदपुर को औद्योगिक नगरी घोषित करना झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम के विरूद्ध – विधायक सरयू राय
तीसरा आरोपी अभी भी फरार
इस घटना में कुल तीन आरोपी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि तीसरा आरोपी, रियाज खान, फिलहाल फरार है। उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जैसे ही वह मोबाइल ऑन करेगा, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चोरी के बाद गाड़ी बेचने की थी साजिश
गिरफ्तार अपराधी चोरी के बाद वाहन को बेचने की फिराक में थे और इसे झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। हालांकि, पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर छापेमारी कर वाहन को बरामद कर लिया।
शौकत अली का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी शौकत अली का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहली बार 2007 में चोरी के मामले में जेल गया था और 2020 में भी उसे गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस की कार्रवाई और टीम
इस छापेमारी में थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में एसआई मानिक चंद्र बेरा, चंद्रशेखर मंडल और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।