जमशेदपुर | झारखण्ड
गोलमुरी स्थित आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट में 2 दिवसीय ‘यूथ स्किल स्पोर्ट्स फेस्ट’ का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड बॉक्सिंग असोसिएशन के सेक्रेटरी श्री आनंद बिहारी दुबे मौजूद रहे। आयोजित ‘स्पोर्ट्स फेस्ट’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवम् संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में खेलकूद को जीवन की जरूरत बताते हुए कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा का संचार करता है एवं जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता इच्छाशक्ति की मजबूती एवं संघर्ष ही आपको लक्ष्य तक पहुंचाता है। फिर प्राचार्य प्रीता जॉन द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुछ दे सम्मानित किया गया।
सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य ने कहा कि लीडरशिप एवं टीम स्पिरिट को समझने के लिए खेलकूद एक महत्वपूर्ण जरिया है। कार्यक्रम में फुटबॉल,वॉलीबॉल खो- खो, कबड्डी जैसे खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन देते हुए छात्रों ने टीम स्पिरिट का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। आयोजित ‘स्पोर्ट्स फेस्ट’ में मुख्यतः रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल, आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय, डिस्ट्रिक्ट कम उच्च विद्यालय, बाल ज्ञान पीठ स्कूल, पीपल हाई स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल, विद्या भारती चिन्मया, केरल समाज मॉडल स्कूल, सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल, उत्कल समाज हाई स्कूल, विवेक विद्यालय, शिक्षा निकेतन शामिल हुए।
वॉलीबॉल बालक वर्ग में विवेक विद्यालय गोविंदपुर को प्रथम स्थान वहीं विद्या भारती चिन्मया को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वालीबॉल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल एवं द्वितीय स्थान सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल के नाम हुआ। बालक वर्ग कबड्डी में चिन्मया विद्यालय और विवेक विद्यालय के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें चिन्मया विद्यालय विजेता रही। कबड्डी बालिका वर्ग में आदिवासी प्लस टू विद्यालय और बल ज्ञान पीठ के बीच मुकाबला हुआ जिसमे आदिवासी प्लस प्लस टू हाई स्कूल विजेता रही।इस खेलकूद के आयोजन में रमेश राय, शिवाप्रसाद, बीपी आचार्य, मंजर, लक्ष्मण सोरेन, रोहित, दीपक ओझा, शशि रंजन मिश्रा, पंकज गुप्ता, प्रणब घोष, मिथिला, प्रीति, मंजुला एवं अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।