Connect with us

TNF News

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में भव्य संगीतमय संध्या, जमशेदपुर के शिक्षा जगत ने उठाया आनंद

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक उत्सव ‘गूँज’ के अंतर्गत एक भव्य संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने सम्मिलित होकर सुरों और उत्सव का आनंद लिया। इस भव्य कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के माननीय प्राचार्य/प्राचार्या, स्कूल प्रबंधन समिति के सम्माननीय सदस्य, शिक्षकगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

THE NEWS FRAME

इस विशेष संध्या में जमशेदपुर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के मानद सचिव डॉ. डी.पी. शुक्ला, अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार दुबे, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता सिंह तथा प्रबंधन समिति के अन्य सम्माननीय सदस्य थे।

Read More : गुलाब जामुन, बेसन गजक, कलाकंद और पतीसा रोल के मिठाईयों का नमूना संग्रहण किया गया।

कार्यक्रम की सबसे खास बात प्रतिष्ठित अतिथि कलाकारों के शानदार प्रस्तुतियाँ रहीं। प्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रीमती इंद्राणी सरकार और करीम सिटी कॉलेज के प्रतिभाशाली गायक श्री पंकज झा ने अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली शिक्षकों — सुश्री आनंदिता विश्वास, श्री सुब्रतो विश्वास, सुश्री मौली देब, सुश्री परोमा सेनगुप्ता और सुश्री शिल्पी श्रीवास्तव — ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया।

THE NEWS FRAME

यह संगीतमय संध्या न केवल सुरों का उत्सव थी, बल्कि जमशेदपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बीच सौहार्द और मैत्री संबंधों को और प्रगाढ़ करने का एक सशक्त मंच भी साबित हुई। संध्या का प्रत्येक क्षण संगीत, यादों और आपसी सौहार्द से भरा रहा।

विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता सिंह ने सभी अतिथियों और कलाकारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की अपार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। संध्या का समापन एक भव्य चाय-समारोह के साथ हुआ, जिसमें अतिथियों ने स्वादिष्ट नाश्ते और मधुर संगीत के बीच सौहार्दपूर्ण वार्तालाप का आनंद लिया और हृदय में मधुर स्मृतियाँ संजोकर लौटे।

इस कार्यक्रम ने शिक्षा जगत के मध्य एक नई ऊर्जा और सांस्कृतिक एकता का संचार किया, जिसे वर्षों तक याद किया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *