आजादनगर थाना शांति समिति की होली और रमजान के अवसर हुई खास बैठक

जमशेदपुर : ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित होटल महल इन के सभागार में आजादनगर थाना शांति समिति द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से होली एवं रमजान शांति पूर्वक मनाने के पर पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार,अंचल अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार एवं आजादनगर थाना के प्रभारी श्री चंदन कुमार मौजूद थे।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, अभिनव कुमार सिंहा, भवानी सिंह, अपूर्व पाल और राजू गोराई ने होली में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने की अपील की।जमाते उलेमा हिंद के हाफिज अनवर आलम, हाजी रज़ी नौशाद ने कहा के इस बार होली जुमा के दिन हो रही और जुमा की नमाज पढ़ने लोग दूसरे क्षेत्र की मस्जिदों के जाते है जिन्हें भी रंग से परेशानी हो वो अपने इलाके की मस्जिद में नमाज पढ़े ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करने पड़े।

Read More : NIT जमशेदपुर में ‘ग्रीन क्रेडिट और ईको-लेबलिंग’ पर उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

मानगो नगर निगम ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने होली एवं ईद को देखते हुए आने वाले समय में टूटी हुए सड़के,खराब स्ट्रीट लाइट एवं नालियों की सफाई ध्यान उन्होंने एसडीओ शताब्दी मजूमदार मैडम से अनुरोध किया की त्योहार से पहले इन सब समस्याओं पर ध्यान दिया जाए।

आज के इस बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, ताहिर हुसैन मोहम्मद अशफाक ताजिम हैदर, मोहम्मद अब्दुल्ला, हाजी जमील अजगर, फरहत बेगम, राजू गोराई, मास्टर सिद्दीकी अली जमशेद अली खास तौर से उपस्थित थे सभा का संचालन आजाद नगर थाना पीस कमेटी के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान ने किया।

Leave a Comment