आदित्यपुर : भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ एवं समाजसेवी संस्था IPTA के 343वें बैठक के शुभ अवसर पर आज जमशेदजी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में आदित्यपुर के मांझी टोला स्थित सामुदायिक भवन में स्वेच्छा शुल्क विद्यालय IPTA का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय पूर्व पार्षद डॉ. नथुनी सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया एवं जमशेदजी टाटा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर IPTA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमानंद मोदी ने अपने संबोधन में टाटा समूह की टीम से आग्रह किया कि जमशेदपुर के सामाजिक कार्यों में संगठन को भी सहभागी बनाया जाए ताकि संगठन भी समाज सेवा में टाटा के सपनों को साकार करने में सहयोग कर सके।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. परमानंद मोदी, डॉ. नथुनी सिंह, प्रेम दयाल सिंह, नवीन मिश्रा, सुबोध कुमार पंडित, पंकज कुमार गुप्ता, शिवकुमार महतो, ललन मिश्रा, स्नेह लता, अर्चना महतो एवं अनिल कुमार मेहता सहित कई अन्य समाजसेवी एवं शिक्षाविद शामिल रहे।
IPTA परिवार की ओर से सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।