Jamshedpur : सोनारी थाना परिसर के कुछ दूरी पर स्थित घनी आबादी वाले मुख्य सड़क पर संचालित एक होटल में देह व्यापार का काम खुलेआम चल रहा है। आते-जाते लोग एवं बस्तीवासी इस स्थिति से काफी दिनों से हैरान और परेशान हैं कि प्रशासन की आंखों के नीचे यह होटल कैसे चल रहा है।
बस्ती के लोग जब भी होटल में इस प्रकार के अनैतिक कार्य और आपत्तिजनक गतिविधियों को बस्ती के मुख्य मार्ग एवं मंदिर के सामने देखते हैं, तो वे इसका विरोध करते हैं। लेकिन होटल के संचालक एवं संरक्षक, जो खुद को केंद्रीय शांति समिति का सदस्य बताते हैं, उल्टे लोगों से बदतमीजी करते हैं और प्रशासन से शिकायत करने पर हवालात में डालने की धमकी देते हैं। साथ ही, वे अपनी पहुंच और प्रभाव का भी धौंस दिखाते हैं।
घटना 23 फरवरी, रविवार रात की है, जब बस्ती में रहने वाले तरुण शर्मा ने होटल में कई लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक अवस्था में देखा। उन्होंने इसका विरोध करते हुए होटल के मालिक से मिलने का प्रयास किया। लेकिन होटल मालिक और उनके सहयोगियों ने उल्टा तरुण शर्मा के साथ गाली-गलौज की और डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब तरुण ने खुद को बचाने के लिए लोगों से सहयोग मांगा और शोर मचाया, तब जाकर स्थानीय लोगों ने उन्हें होटल के मालिक, संरक्षक और कर्मियों के चंगुल से बचाया और तुरंत प्रशासन को सूचित कर एमजीएम अस्पताल भेजा।
Read More : हिंद आईटीआई के पूर्व छात्र मोहम्मद शाहबाज खान को जॉब प्रमोशन पर सम्मानित किया गया
तरुण शर्मा ने अपनी लिखित शिकायत में सोनारी के अमोरी होटल के मकान मालिक और केंद्रीय व सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य अभिषेक सिंह उर्फ मनीष सिंह, होटल मालिक रोनी सिंह और अन्य चार-पांच लोगों पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है। अब देखना यह है कि सोनारी थाना प्रभारी इस अवैध और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होटल के मालिक और शांति समिति के सदस्य के खिलाफ किस प्रकार की कानूनी कार्रवाई करते हैं।