शीतला मंदिर परिसर में तेली साहू समाज ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से सी पी टोला शीतला मंदिर परिसर में तेली साहू समाज बागबेड़ा, जुगसलाई क्षेत्र में पोसु साहू उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में दीपावली मिलन समारोह किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तुकाराम साहू केंद्रीय अध्यक्ष उपस्थित थे समारोह का उद्घाटन कर्मा माता एवं भगवान राम के चित्रों पर दीप प्रचलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि तुकाराम साहू ने अपने संबोधन में कहा कि तेली साहू समाज जुगसलाई क्षेत्र अच्छा काम कर रहे हैं इस अवसर पर दीपावली की शुभकामना दिए। 

इस अवसर पर स्वागत भाषण प्रीत राम साहू कोषाध्यक्ष ने दिए एवं मंच संचालन राजेश कुमार साहू मंत्री ने दिए एवं धन्यवाद ज्ञापन जगमोहन साहू ने दिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रवण साहू, डालूराम साहू, संजय साहू उर्फ़ बबलू, तिलक साहू, नरेंद्र साहू, रिंकू साहू, भूपेंद्र साहू, भगवान दास, विष्णु साहू, रेणुका साहू, हेमलता साहू, वैजयंती साहू, उमा साहू, तरुण साहू, कुंती साहू, बलवंत साहू, केशव साहू, लोकनाथ साहू, माखन साहू, मानिक साहू, कमल साहू, लोकनाथ साहू, प्रीत राम साहू, पशु साहू, सहित समाज के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे समारोह का समापन राष्ट्रीय गीत जन गण मन से किया गया। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment