- अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता, जिला खेल स्टेडियम लातेहार में खेले गए
चाईबासा ( जय कुमार ): झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में लातेहार में चल रहे जे एस सी ए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम ने रामगढ़ को 48 रनों से पराजित किया। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पूर्व कल खेले गए मैच में इसने खूँटी को पराजित किया था।
जिला खेल स्टेडियम लातेहार में खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम 41.2 ओवर में 175 रन बनाकर आल आउट हो गई। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अनीश गुप्ता ने 51 रन बनाए।
Read More : सारंडा के ग्रामीणों के हक-अधिकार के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे : जोबा माझी
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ की टीम 36.4 ओवर में मात्र 127 रन बनाकर आल आउट हो गई। रामगढ़ की ओर से निशांत कुमार सिंह ने 55 रन बनाए। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से तन्मय तंतुबाई ने 28 रन देकर चार विकेट हासिल किए जबकि आशीष कुमार सिंह एवं ललित सिंह को दो-दो सफलता हाथ लगी।
पश्चिमी सिंहभूम के बामहस्त स्पिनर तन्मय तंतुबाई को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी सह मैच पर्यवेक्षक सुब्रतो घोष ने प्रदान की।