Jamshedpur : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा वर्षों से किए जा रहे भोजन वितरण समारोह में इस बार सरकारी स्कूल से रिटायर्ड मास्टर जमालुद्दीन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने हाथों से एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों, अटेंडरों और अभिभावकों के बीच भोजन वितरण किया। इस दौरान मीठा, फल, ब्रेड, फ्रूट केक और केला वितरित किया गया।
मास्टर जमालुद्दीन ने इस अवसर पर गर्व महसूस करते हुए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना एक पुण्य कार्य है और उन्होंने वादा किया कि भविष्य में वे भी ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देंगे।
Read More : जेकेपी देवांगन फिल्म्स की छत्तीसगढ़ी फिल्म “लॉक डाउन के मया” का भव्य प्रदर्शन
इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, मुख्तार आलम खान, हाजी अज़ीज़ हसनैन, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, अमरजीत, मासूम खान कॉन्ट्रैक्टर, एमजीएम अस्पताल से रिटायर्ड अमरनाथ, मोहम्मद शेरू, हाजी मोहम्मद अयूब अली और मोहम्मद फिरोज आलम समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर जरूरतमंदों की सेवा करने का संकल्प लिया और इस पहल को जारी रखने का भरोसा दिलाया।