जमशेदपुर : पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों की स्मृति में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, जिला पूर्वी सिंहभूम की ओर से आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य की अध्यक्षता में जमशेदपुर के साकची स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला विंग प्रदेश महासचिव नीतू दुबे और कोल्हान प्रभारी सलमान खान उपस्थित रहे। इसके अलावा, जिला उपाध्यक्ष कलीम खान और कमलेश गिरी, सचिव आनंद प्रसाद और अमित कुमार, घाटशिला अध्यक्ष विश्वजीत नंदा, विश्वजीत सिंह, मनीष ओझा, विनोद लकड़ा समेत कई पत्रकार और प्रेस से जुड़े अन्य सदस्य भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
शहीदों की याद में भावुक हुए पत्रकार
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य ने कहा, “14 फरवरी 2019 का दिन हमारे इतिहास का एक काला अध्याय है। इस दिन हमारे 40 वीर सैनिक आतंकवादी हमले का शिकार हुए। उनका बलिदान हमें यह याद दिलाता है कि हमारी स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए हमारे जवान हर कुर्बानी देने को तत्पर रहते हैं। हमें उनके शौर्य और बलिदान से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ सैनिकों की नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें अपनी एकजुटता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करना होगा ताकि हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ न जाए।
मौन श्रद्धांजलि अर्पित
कार्यक्रम के अंत में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। सभी पत्रकारों ने नम आंखों से शहीदों को नमन किया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने देशभक्ति की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।