चक्रधरपुर उर्दू टाउन स्कूल में विधायक सुखराम उरांव ने 6 कमरों का भवन और शौचालय निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

चक्रधरपुर (जय कुमार): बुधवार को चक्रधरपुर उर्दू टाउन स्कूल परिसर में विधायक सुखराम उरांव ने 6 कमरों का भवन और शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। भवन और शौचालय निर्माण कार्य को भवन निर्माण विभाग चाईबासा द्वारा किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 61 लाख रुपए की लागत आएगी और इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग चाईबासा द्वारा किया जाएगा। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि भवन और शौचालय का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए। क्योंकि यह विद्यार्थियों की भविष्य का सवाल है।

Read More : सोनुवा : नक्सल विरोधी अभियान में जा रही CRPF की गाड़ी पलटी, 8 जवान घायल

विद्यालय बन जाने से यहां के छात्राओं को काफी सुविधा होगी। पुराना विद्यालय काफी जर्जर हो चुका था जिस कारण यहां के छात्र छात्राओं को काफी परेशानियां होती थी। लेकिन विद्यालय बन जाने से यहां के छात्र छात्राओं को पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

मौके पर झामुमो नेता रामलाल मुंडा, दिनेश जेना, झामुमो नगर विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह, मोहम्मद असरफ, शेषनारायण लाल, बैरम खान, मोहमद फैज, मोहमद अंजुम, तौकीर हुसैन, मोहमद इकराम, मोहम्मद रमीज, राजेश गुप्ता, निराकर कराई, समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment