पी जे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई

चक्रधरपुर (जय कुमार): आज दिनांक 12 फरवरी दिन बुधवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम, पंप रोड़, शत्रुघ्न नगर, चक्रधरपुर में को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम संत रविदास जी की तस्वीर एवं भारत माता पर प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान, शांति देवी, मीना कुमारी, सौभीक घटक, जय श्री दास एवं निशा किरण बानरा द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया गया।

मौके पर प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान ने कहा कि संत रविदास की जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। संत रविदास का मानना था की भगवान को पूजा- पाठ जप- तप के माध्यम से नहीं मिलता उससे पाने के लिए मानव प्रेम से ही प्राप्त होगा क्योंकि वह प्रेम में ही वास करते हैं, इसलिए वह कर्म को ही पूजा मानते थे। संत रविदास भारत के महान संतों में एक हैं। संत अपने वचनों व दोहों से भक्ति की अलग छाप दुनिया में छोडी।

THE NEWS FRAME

Read More : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने श्रद्धाभाव से मनाई संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी की 648वीं जयंती

वहीं शांति ने भी संत रविदास जी की जीवनी पर वृहत रुप से प्रकाश डालते हुए कही की उन्होंने जो हमारी सामाजिक व्यवस्था के ऊँच- नीच, विषमता को दूर करते हुए मानव मात्र को ही श्रेष्ठ मानते थे। जय श्री दास ने भी विस्तार पूर्वक उनके जीवनी पर बच्चों के समक्ष रखी।

कार्यक्रम का संचालन मीना कुमारी ने की इसको सफल बनाने सौभीक घटक, निशा किरण बानरा, चांदनी जोंको, मीना कुमारी, शांति देवी एवं जय श्री दास सारानीय योगदान रहा।

Leave a Comment