साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल ने मनाया गौरवशाली 20वां स्थापना दिवस

जमशेदपुर : साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल ने अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी श्री कौशल किशोर जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की सचिव जयंती सांता जी ने की।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, संगीत, नाटक एवं कविताएं शामिल थीं।

यह भी पढ़ें : विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रोलाडीह में निःशुल्क कोचिंग का विजय गागराई ने किया उद्घाटन

विद्यालय की उपलब्धियाँ:

पिछले 20 वर्षों में, साईं सरस्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। यहां के विद्यार्थी हर वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करते हैं। साथ ही, विज्ञान, खेल-कूद, कला एवं साहित्य में भी छात्रों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं। स्कूल में आधुनिक स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय और खेल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर जी ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, स्कूल की सचिव श्रीमती जयंती सांता जी ने विद्यालय की विकास यात्रा को साझा करते हुए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Comment