पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में उत्साहपूर्वक व धूमधाम से मनाया गया दादा – दादी नाना -नानी दिवस

चक्रधरपुर ( जय कुमार ) : पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में धूमधाम से दादा-दादी नाना -नानी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगंतुक समस्त दादा-दादी, नाना -नानियों को विद्यालय के बच्चों ने तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर एवं दीप से वंदन करते हुए मुख्य द्वार पर स्वागत किया। तदोपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा एवं उपस्थित वरिष्ठ दादा -दादी, नाना नीनियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्राथमिक संभाग के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश किए। जिसमें बच्चों ने गीत गायन,भाषण नृत्य एवं लघु नाटिका आदि प्रस्तुत किए। उक्त समस्त प्रस्तुतियां वरिष्ठ जनों के सम्मान में समर्पित थीं।

Read More : 14 फरवरी को रांची आ रहीं हैं महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

मौके पर प्राचार्य श्री विश्वनाथ हांसदा ने कहा कि दादा दादी नाना-नानी प्रगतिशील समाज, विकसित सभ्यता, समृद्ध संस्कृति एवं आवश्यक नैतिक मूल्यों के स्तंभ हैं। अतएव यह बेहद जरूरी है कि उनके अमूल्य योगदान को पहचानकर उन्हें सम्मानित किया जाए तथा उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कुछ समय समर्पित किया जाए। चूंकि विद्यालय बच्चों के चरित्र और मूल्यों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो समाज के अंतर-पीढीगत ताने-बाने को मजबूत करते हैं, इसलिए छात्रों को कम उम्र से ही वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता के मूल्यों को विकसित करने के उद्देश्य से हमारे विद्यालय दादा -दादी नाना -नानी दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम में कई दादा -दादी एवं नाना -नानियों ने अपने जीवन के अनमोल अनुभव साझा किए। साथ ही इस आयोजन के लिए विद्यालय परिवार का आभार भी व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजन आगे भी करते रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम में दादा दादी नाना -नानियों के लिए पासिंग बॉल का खेल भी आयोजित किया गया जिसमें सभी ने बेहद उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Comment