घाटशिला, 09 फरवरी 2025। विश्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार की ओर से एक दिवसीय बैठक घाटशिला जिला के अंतर्गत हरिना मंदिर के आश्रम में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता धर्म प्रसार प्रांत प्रमुख श्री संजय चौरसिया जी ने की। बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई।
प्रथम सत्र में आरोग्य रक्षक बिरसा सेवा प्रकल्प के विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें डॉ. श्री जे.एन. दास जी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। दूसरे सत्र में धर्मांतरण और मठ-मंदिर के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई, जिसमें मठ-मंदिर प्रांत सह प्रमुख श्री मनोज कुमार पाण्डेय जी और महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत सखी जी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का विधिपूर्वक संचालन डॉ. भोला लोहार जी ने किया। इस अवसर पर धर्म प्रसार प्रांत प्रमुख संजय चौरसिया जी, मठ-मंदिर प्रांत सह प्रमुख मनोज पाण्डेय जी, धर्म प्रसार परियोजना प्रमुख डॉ. जे.एन. दास जी, सरायकेला जिला अध्यक्ष श्री राजू चौधरी जी, घाटशिला जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष श्री मनोज जी, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत सखी जी सहित साधु-संत, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पुजारी उपस्थित रहे।
यह बैठक धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।