जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय जनहित के कार्यों के लिए सात अन्य समितियों के गठन पर गंभीरतापूर्वक मंथन कर रहे हैं।
एक बयान में उन्होंने बताया कि सात अन्य समितियों को भी योजनाबद्ध तरीक़ा से गठित करने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है। इनके माध्यम से योग्य एवं सक्षम सहयोगियों को जनहित में विभिन्न दायित्व सौंपे जाएंगे। इन समितियों में मातृ शक्ति सशक्तिकरण समिति (महिला एवं बाल विकास योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाने के लिए), अनुसूचित वर्ग कल्याण समिति (सरकारी, ग़ैर सरकारी योजनाओं का लाभ हेतु), पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति (विभागीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु), युवा शक्ति सशक्तिकरण समिति (खेल, कूद, स्किल डेवलपमेंट योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए, असंगठित मज़दूर कल्याण समिति, नियम-क़ानून क्रियान्वयन समीक्षा समिति और आध्यात्मिक उन्नयन समिति के गठन का प्रस्ताव है।
Read More : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के मिलन समारोह में शामिल हुए शहर के बुद्धजीवी एवं समाजसेवी
श्री राय के अनुसार, उपर्युक्त समितियों की जनहित में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है, बशर्ते समझदारी और संवेदनशीलता के साथ इनसे जुड़े दायित्वों का अनुपालन हो। वस्तुतः यह एक अभियान है जिसके माध्यम से सरकारी कार्यक्रमों का लाभ जनता तक पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा (जमशेदपुर पश्चिमी) की जनता के हित में जो कोई साथी-सहयोगी इनमें से किसी समिति के साथ जुड़कर अपना योगदान देने के लिए इच्छुक हैं अथवा इस संदर्भ में कोई अन्य सुझाव देने के इच्छुक हैं, वे उनके मोबाइल नंबर 9431114466 पर संपर्क कर कृतार्थ कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कल उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए त्रिस्तरीय जनसुविधा समितियों की घोषणा की थी। ये समितियां तत्परता पूर्वक कार्य करेंगी और जनसेवा की भावना से अपना विस्तार करेंगी तथा पूर्वाग्रह त्याग कर सक्षम एवं सक्रिय साथियों को अपने साथ जोड़ेंगीं तो आमजन को जनसुविधाएं सुलभ कराने में आसानी होगी।