जमशेदपुर : वैलेंटाइन वीक की शुरुआत वैसे तो सात फरवरी से होती है लेकिन शहर में इसकी तैयारी अभी से ही तेज हो गई है। इस वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए शहर के कलाकारों ने एक मधुर स्वर में खूबसूरत भोजपुरी गीत तैयार किया है, जिसे शुक्रवार को सोनारी स्थित उदय मूवीज स्टूडियो रिलीज किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व कलाकार अजय कुमार, उदय साहू और आलोक कुमार , बाबू सोना वाला उपस्थित थे। इस गीत में झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने आवाज दी है। साथ ही उन्होंने अभिनय भी किया है। उनके साथ शहर की मॉडल साक्षी मिश्रा भी नजर आ रही है, जिसकी जोड़ी खूब पसंद किया जा रहा है।
Read More : पोटका इन्चिंडा साईं में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई
साक्षी मिश्रा ने कहा कि इस एलबम का नाम नजरिया रखा गया है, जिसे अजीत अमन एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
गायक अजीत अमन ने बताया कि इस गीत को मेलोडी बनाया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस गीत का म्यूजिक आकाश देव और गीत हरिदर्शन सिंह ने ने तैयार किया है।
इसके निर्माण में नेहिष साफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव, शिक्षक आलोक राज सिंह व सूर्या सिंह हेम्ब्रम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं, वीडियो का निर्देशन मनोज पांडे ने किया है, वहीं डीओपी थोर टुडू, एडिटिंग व डीआई दिलशान सोरेन ने की है।