📌 गांडेय: वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण, जेसीबी से नवनिर्माण ध्वस्त
गांडेय, झारखंड। अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के करमय गांव में वन विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की सूचना मिलने पर डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की।
शनिवार को वन विभाग की टीम अहिल्यापुर थाना पुलिस बल के सहयोग से करमय गांव पहुंची और अतिक्रमण कर रहे तीन व्यक्तियों को खदेड़ते हुए उनके द्वारा किए जा रहे नवनिर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
वन विभाग की सख्त कार्रवाई
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस कार्रवाई की अगुवाई रेंजर सुरेश रजक ने की।
टीम में शामिल अधिकारी
🔹 अहिल्यापुर थाना के एएसआई बी.एन. मुंडा
🔹 प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार तांती
🔹 वनरक्षी रंजन कुमार शर्मा, दाऊद आलम, बिनोद कुमार, पप्पू कुमार शर्मा, सुरुचि कुमारी
🔹 अन्य वन विभाग कर्मी एवं हल्का कर्मचारी
वन विभाग ने कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में वन विभाग की जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।