जमशेदपुर। समाजवादी चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने मोदी सरकार के केंद्रीय बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बजट को “लोकलुभावन और जनता को ठगने वाला” करार देते हुए कहा कि इसमें गरीबों, किसानों, मजदूरों और युवाओं के लिए कोई राहत नहीं दी गई है।
पप्पू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “मोदी सरकार झूठ की सरकार है, जो बीते 10 वर्षों में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई। बिहार और झारखंड की अनदेखी की गई है, और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हमेशा की तरह अमीरों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है।”
रेलवे को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि “कुछ लग्जरी ट्रेनों की घोषणाएं होंगी, लेकिन गरीबों के लिए कोई राहत नहीं मिलेगी। पिछले वर्षों के वादे आज तक अधूरे हैं। मोदी सरकार का इंजन अब पूरी तरह फेल हो चुका है और यह बजट केवल चुनावी बजट भर है।”
Read More : LIC कर्मी प्रशासनिक अधिकारी जन्मेजय सरदार जी को दी गई विदाई।