झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की नई शाखा का उद्घाटन बिष्टुपुर में

जमशेदपुर : बिष्टुपुर, जमशेदपुर (आउटर सर्कुलर रोड, जीएसटी भवन के समीप) में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की 446वीं और बिष्टुपुर क्षेत्र की 82वीं शाखा का उद्घाटन आज बैंक के अध्यक्ष श्री मदन मोहन बर्रयार के कर-कमलों से संपन्न हुआ।

उद्देश्य और सेवाएं:

इस शाखा का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के ग्राहकों को सुलभ और बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। बैंक की योजनाएं मुख्यतः ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसानों, कामगारों को न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने और प्राथमिक क्षेत्र में 75% ऋण प्रदान करने पर केंद्रित हैं।

उपलब्ध सेवाएं:

बैंक सभी प्रमुख वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें मुद्रा योजना, शिक्षा ऋण, होम लोन, स्टैंड अप इंडिया और पीएमएफएमई योजना शामिल हैं। महिलाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में बैंक का प्रदर्शन उल्लेखनीय है।

THE NEWS FRAMETHE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर-सारायकेला-खरसावां में अल्फाबेट किड्स इंग्लिश स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन

प्रमुख घोषणाएं:

  1. ऋण वितरण: अध्यक्ष महोदय द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कुल ₹15 करोड़ ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें शामिल हैं:
    • बिल्डर फाइनेंस: ₹10 करोड़
    • होम लोन: ₹55 लाख
    • पेट्रोल पंप ऋण: ₹30 लाख
    • स्व-सहायता समूह: ₹30 लाख
    • वाणिज्यिक वाहन ऋण: ₹2 करोड़
    • ट्रैक्टर लोन: ₹5 लाख
  2. महिलाओं का सशक्तिकरण: बैंक 90,000 से अधिक महिला समूहों से जुड़ा है और उनके आर्थिक उत्थान के लिए प्रयासरत है।

भविष्य की योजनाएं:

अध्यक्ष श्री बर्रयार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बैंक की 5 नई शाखाएं खुलनी हैं, जिसमें बिष्टुपुर पहली शाखा है। शेष चार शाखाएं भी जल्द ही शुरू की जाएंगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री श्रीकांत कटारे, शाखा प्रबंधक श्री अभिषेक शीत, और बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति व ग्राहक उपस्थित थे।

संपर्क:
क्षेत्रीय प्रबंधक, बिष्टुपुर
मोबाइल: 9631544599, 7909023766

Leave a Comment