सरिया (बगोदर): आज सरिया प्रखंड सभागार में कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी गिरिडीह के पत्रांक 4 दिनांक 07.01.2025 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजनाओं के अंतर्गत किया गया।
कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ललित नारायण तिवारी ने किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में प्रगति के लिए विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर कृषि मित्र, प्रगतिशील किसान और अन्य कृषक शामिल हुए। कार्यशाला में किसानों को उन्नत खेती के तरीकों और नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई।
कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दो किसानों, प्रेमचंद महतो और भुनेश्वर महतो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बनेगी।
यह कार्यशाला कृषि क्षेत्र में नवाचार और उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।