TNF News
अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक वाहन जब्त

जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला में खनिजों के अवैध परिवहन, भंडारण एवं उत्खनन को लेकर नियमित रूप से खनिज टास्क फोर्स द्वारा कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के पास से JH05CQ-8165 वाहन को अवैध रूप से बालू परिवहन करते जब्त किया गया। वैध परिवहन चालान मांगे जाने पर चालक प्रस्तुत नहीं कर पाया जिसके बाद वाहन को थाना को सुपुर्द करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।