आदित्यपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन

आदित्यपुर : हर वर्ष की भांति आदित्यपुर-1 के शिव मंदिर प्रांगण में दिनांक 19 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह समिति के बैनर तले पूर्ण मर्यादा और उत्साह के साथ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से हुई, जिसमें चित्रांकन और एकल गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में सैकड़ों बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।

समारोह की अध्यक्षता श्री गौतम महतो ने की। मंच पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के रूप में बचपन बचाओ अभियान से श्री आशीष कुमार धर, स्थानीय तौर पर श्री अनिल झा,  प्रोग्रेसिव कल्चरल एसोसिएशन ऑफ इंडिया से श्री अजय रॉय, महिला नेत्री श्रीमती अंजना भारती, और प्रतियोगिता के जज के रूप में श्रीमती शिवानी भट्टाचार्य और श्री संजय सोनकर उपस्थित रहे।

THE NEWS FRAME

Read More : कोई मंत्री रहा हो या कोई दबंगई दिखाए तो दो दर्जन मजदूर और जनता के नाम पर चुप्पी, नहीं चलेगा

कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर अतिथियों, बच्चों और नागरिकों द्वारा माल्यार्पण के साथ हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वागत गान “कदम कदम बढ़ाए जा” अंबिका कुमारी नेतृत्व समूह ने प्रस्तुत किया। इसके बाद आलोक तनय सरकार और अंबिका कुमारी ने व्यक्तिगत गीत प्रस्तुत किए।

सभी वक्ताओं ने नेताजी के संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर दिया।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यक्रम का संचालन विशाल कुमार ने किया, जबकि पुरस्कार वितरण का संचालन रूपा सरकार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नितेश झा ने दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में मौसमी मित्रा, रिमझिम कुमारी, उत्तम प्रताप, देवा मुखी, विजय राज, दीपक कुमार, रिया कुमारी, रेहान कुमार, अभिषेक झा, हर्ष कुमार, आर्यन राज, आयुष कुमार, हर्षित कुमार, अंकित चौहान, बबलू प्रसाद, अभिषेक प्रसाद, सुशांत सरकार सहित कई अन्य व्यक्तियों का अहम योगदान रहा।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment