- कुरमुण्डा के तुरतुंग मार्शल क्लब एवं नव युवक संघ के द्वारा मकर संक्रान्ति व टुसू परब के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे पीरू, रामलाल व सन्नी
- ग्रामीण फुटबॉलरों को अवसर देने वाली आयोजन समितियों को हर संभव सहयोग दिया जायेगा – सन्नी उरॉंव
- ग्रामीण क्षेत्रों में परब के अवसरों पर आयोजित कार्यक्रमों में संस्कृति और खेल का जुड़ाव दिखता है – रामलाल मुण्डा
- खेलकूद से युवाओं में शारीरिक ऊर्जा का विकास होता है – पीरू हेम्ब्रम
झारखण्ड/चक्रधरपुर ( जय कुमार ): चक्रधरपुर प्रखण्ड के नलिता पंचायत अंतर्गत ग्राम कुरमुण्डा के तुरतुंग मार्शल क्लब एवं नव युवक संघ कुरमुण्डा, डिगुवारडीह के द्वारा डोगरढ़ीपा मैदान में मकर संक्रान्ति व टुसू परब के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक सुखराम उरॉंव की अनुपस्थिति पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, झामुमो नेता रामलाल मुण्डा एवं दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, स्थानीय झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता दीकु गागराई अतिथि के तौर पर मंचासिन रहे।
Read More : चाईबासा सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन
आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही आयोजन समिति की अगुवाई में सभी अतिथियों द्वारा फाइनल मुकाबले में पहुंचे रोहन एफ. सी. और मनीष एफ. सी. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया गया।फाइनल मैच के मुकाबले में रोहन एफ. सी. विजेता एवं मनीष एफ. सी उपविजेता बनी जिन्हें अतिथियों के हाथों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में आयोजन समिति के अध्यक्ष जयराम गोप, कोषाध्यक्ष मुंगालाल सरदार, सचिव शंकर मुण्डा एवं समिति के सदस्य रुईदास तॉंती, गणेश गोप, विनोद गोप, शिवचरण केराई, सुनील गोप, प्रेम चन्द्र मुण्डा, लखन मुण्डा, करन गोप सोका गोप, रतनलाल गोप, अमर सिंह सरदार, जोनोर गोप, राखाल मुण्डा, बुधन मुण्डा, शिंकर समाड, डुगु सरदार, सेरेन गोप, पाकलु सामाड, गार्दी सामाड, बहादुर गागराई, गंगाराम गोप, व मनोहर गोप का सराहनीय योगदान रहा।