चक्रधरपुर (जय कुमार) : मकर संक्रांति के अवसर पर शहर के पोटका में सरना बॉयज क्लब पोटका इचिंडासाईं के सौजन्य से चल रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, मनोहरपुर जगत माझी उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव व मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा इस तरह खेलकूद प्रतियोगिता से स्थानीय कलाकारों अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। कोकार्यक्रम के दौरान दोनों अतिथियों के अलावे आयोजन समिति के सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य भी पेश किए।
Read More : बंदगांव में एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता संपन्न,जूनियर एफसी डुमरडीहा की टीम बनी विजेता.
तैराकी प्रतियोगिता देखने के लिए उमड़ी भीड़
इस अवसर पर पोटका स्थित तालाब में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस अवसर पर लड़कियों का दौड़, चम्मच रेस, मेंढ़क दौड़, तीन पैरों की दौड़, बैलुन फोड़, बिस्कुट रेस, सुई धागा आदि स्पर्धा की गई।
मौके पर आयोजन समिति के शत्रुघ्न दास, प्रदीप तांती, रितेश मुख, मोहन माझी, बालेश्वर बेसरा, सुरेश तांती, अर्जुन गोप, रत्नाकर मुर्मू करन माझी, मंगल बेसरा, चंदन मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।