जमशेदपुर। मकर पर्व के शुभ अवसर पर आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को मुरली पैरामेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता और शुभकामनाएं प्रदान करने का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. नूतन रानी ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज की टीम ने व्यक्ति विकास स्कूल, हैंडलझुड़ी के प्रधानाचार्य, मुखिया श्री मिर्जा हांसदा, ग्राम प्रधान सोनाराम हांसदा, डॉ. मृत्युंजय धाबड़िया, और डॉ. सुंदरलाल मारड़ी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मुलाकात की। सभी को नववर्ष और मकर पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
ग्रामीणों और विद्यार्थियों के लिए जागरूकता अभियान
डॉ. नूतन रानी ने विद्यार्थियों को मुरली पैरामेडिकल कॉलेज में उपलब्ध कोर्सेज और एससी, एसटी, ओबीसी के छात्रों के लिए 80% तक की स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मिलने वाली सुविधाओं, छात्रवृत्ति योजनाओं और झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया।
Read More : राधानगर पंडरा में 22 जनवरी को होगा सामूहिक भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन
नववर्ष का कैलेंडर वितरण
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों जैसे कालाझोर, हैंडलझुड़ी, आमडागा, गालूडीह, राजाबासा, घाटशिला और मुसाबनी में नववर्ष का कैलेंडर वितरित किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को मुरली ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के कोर्सेज की जानकारी दी गई, जिनमें झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के तहत मैट्रिक, इंटरमीडिएट (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स), ग्रेजुएशन (B.A, B.Com, BBA), पोस्ट-ग्रेजुएशन (M.Com, MBA), डिप्लोमा (DMLT, ANM, GNM, D.Pharma, B.Pharma) और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम शामिल हैं।
झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान
मुरली पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित सभी कोर्स झारखंड सरकार और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त हैं। छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत विद्यार्थियों को ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से 80% तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
संस्थान से संपर्क करें
जो छात्र-छात्राएं इन कोर्सेज में नामांकन करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- शशिकला: 7488983401
- प्रियंका: 6207495003
- नमिता: 8797172441
डॉ. नूतन रानी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करना है, ताकि वे समृद्ध और स्वस्थ नागरिक बनकर झारखंड राज्य के विकास में योगदान दे सकें।