नवोदित कहानीकारों और कवियों को मिला मंच, श्रेन्या सोनी की पहल पर Poets Of Jamshedpur की हुई लाॅन्चिंग

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित स्टारबक्स में एक अत्यंत ही यादगार शाम में काॅफी की चुस्कियों के बीच Poets of Jamshedpur की लाॅन्चिंग हुई.

श्रेन्या सोनी की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर लेखक सह प्रकाशक अजिताभा बोस बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. उन्होंने शमिता आहूजा, प्रिया एंथनी, अरुप घोष, निशि सोनी व अशोक सोनी के साथ मिलकर Poets Of Jamshedpur के बैनर का अनावरण किया. उसके बाद अजिताभा ने बतौर लेखक व प्रकाशक अपनी यात्रा की चुनौतियों को साझा किया.

कार्यक्रम का आयोजन युवाओं ने किया, मगर यहां मौका हर उम्र के लिए था. नई पीढ़ी का साहित्य प्रेम देखते ही बना जहां लगभग उपस्थित पचास लोगों में से ज्यादातर युवा थे. अब जमशेदपुर के नवोदित कहानीकारों और कवियों के लिए एक नया मंच मिल गया है जिसके बैनर तले वे अपनी रचनाओं को अभिव्यक्त करेंगे.

THE NEWS FRAME

Read More : जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया ‘यूथ अल्फील्टर्ड स्टोरीज एंड स्ट्रगल’ पुस्तक का विमोचन

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सह कहानीकार अन्नी अमृता ने अपनी पुस्तक “मैं इंदिरा बनना चाहती हूं” की एक कहानी ‘अनकहा ब्रेकअप’ के एक अंश को पढा.

“न लगा सकेगा ये जमाना इश्क पर इल्ज़ाम
हम छुप छुप कर जो वफा करते हैं”

वहीं युवा इप्सिता सिन्हा, शमिता आहूजा, निशि सोनी, रिया अग्रवाल, प्रेम और एसजी राॅय ने भी अपनी रचनाएं पढीं और लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

कार्यक्रम की आयोजक सह संचालक श्रेन्या सोनी ने कहा कि यह तो शुरुआत है, आगे ऐसे लगातार आयोजन संचालित करने की उनकी योजना है, जहां ऐसे ही रचनात्मक अभिव्यक्ति करनेवाले जुटेंगे. आज की तेज भागदौड़ वाली जिंदगी में जरुरी है कि थोड़ा ठहरें और खुद के साथ व औरों के साथ संवाद करें.

दरअसल Poets Of Jamshedpur मूल रुप से Poets Of Noida का विस्तार है. 2018 में रवि विश्वकर्मा व अभिषेक ने Poets Of Jamshedpur की शुरुआत की थी जिसका आगे चलकर बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली तक विस्तार हुआ और अब जमशेदपुर में इसकी शुरुआत की गई है.

Leave a Comment