Connect with us

झारखंड

देव संस्कृति विद्यालय चन्द्री का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित

Published

on

THE NEWS FRAME

चक्रधरपुर (जय कुमार) : चक्रधरपुर प्रखंड के देव संस्कृति विद्यालय चन्द्री का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रविवार को धूमधाम के साथ आयोजित की गई. जिसमें मुख्य अतिथि रांची वीमेन्स कालेज, रांची के असिस्टेंट प्रोफेसर सह पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव एवं समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई थे.

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भक्तिमय गीत पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया.छात्राओं ने मेरी आन तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है, बंदे मातरम, हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊंचा सदा रहेगा नामक गीत पर संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का जम कर तालियां बटोरी.

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा की पश्चिमी सिंहभूम जिला में यह विद्यालय का अपनी एक अलग ही पहचान है. उन्होंने कहा इस विद्यालय में पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ संस्कार की भी शिक्षा दी जाती है. जो कि समाज हित में काफी अच्छा है. उन्होंने कहा आज के समय में लोग अपने माता-पिता बुजुर्ग तथा दूसरे लोगों को सम्मान देने में कोताही बरत रहे हैं जो की आने वाला समय के लिए काफी दुखद होगा. मगर यह विद्यालय बच्चों को अनुशासन के साथ-साथ अच्छे संस्कार की शिक्षा देती है जो आने वाला समय के लिए सबसे बड़ा कार्य होगा.

Read More : एनआईटी जमशेदपुर में “ई-मोबिलिटी में नवीन प्रगतियां” विषय पर एआईसीटीई-एटीएएल प्रायोजित छह दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम संपन्न

उन्होंने कहा इस भारत देश में बड़े बुजुर्ग को हम सभी लोगों ने सदा ही सम्मान देते आया है और यह परंपरा चलती रहनी चाहिए. जिससे हमारा समाज पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाए रखें. उन्होंने कहा यह विद्यालय बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा दे रही है. यहां के बच्चे पढ़ लिखकर समाज तथा देश हित में काफी नाम कर रही है जो की गर्व की बात है. उन्होंने कहा बेहतर शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब बच्चों को वह हर संभव मदद करेंगे.

विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का भारतीय संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया. इस मौके पर अनुज चक्रवर्ती, समीर सिंह,सुशांत कुमार, रितिकान्त महतो, सरोज महतो, सत्यवती दीदी, डीडी महतो, शशीलता जयसवाल, संतोष कुमार, जगदीश चंद्र महतो, गोविंद चंद महतो, सविता महतो, कोकिला गोप, परमेश्वर महतो, अंजली सांडिल, लक्ष्मी महतो, स्नेहा महतो, सोनमणी हेम्ब्रेम, सोनिया हेम्ब्रम, महिमा कुमारी सिंह,कुशुम प्रधान समेत काफी संख्या में छात्र छात्रा एवं अभिवाहक तथा ग्रामीण उपस्थित थे.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *